13 Mar 2025
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट को अक्सर ग्लैमरस कपड़ों और भारी-भरकम जूलरी में देखा जाता है.
Credit: Instagram/@rheakapoor
हालांकि, हाल ही में जब वह देर शाम घूमने निकलीं तो उन्होंने ग्लैमरस और शाही लुक्स को छोड़कर एक सिंपल लुक चुना.
Credit: Instagram/@rheakapoor
उनका यह लुक बेशक सिंपल रहा, लेकिन इसे भी राधिका ने स्टाइल से कैरी किया.
Credit: Yogen Shah
राधिका ने आउटिंग के लिए क्लासिक स्ट्राइप्ड टॉप और डेनिम पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती निखरकर आ रही थी.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने ब्लैक-एंड-वाइट स्ट्राइप्ड टी-शर्ट चुनी, जिसकी स्कूप नेकलाइन और हाफ स्लीव्स को सिल्वर ग्लिटर से सजाया गया था.
Credit: Instagram
राधिका ने इस टी-शर्ट को रिलैक्स्ड-फिट ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया. यह जींस उनके लुक को पूरी तरह से कॉप्लीमेंट कर रही थी.
Credit: Instagram
उन्होंने अपने लुक को सितारों से सजे हूप इयररिंग्स और वाइट हैंडबैग के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Instagram
मेकअप की बात करें तो राधिका ने न्यूड लिपस्टिक के साथ नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया.
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट ने ओवर-द-टॉप आउटफिट्स को छोड़ साबित किया कि कैसे एक सिंपल टी-शर्ट और डेनिम पहन भी आप स्टाइलिश दिख सकते हैं.
Credit: Instagram