पति अनंत का हाथ थाम राधिका का रोमांटिक अंदाज, ऑरेंज सूट में लगीं खूबसूरत 

26 Mar 2025

By: Aajtak.in

महंगे-महंगे लहंगे, सूट और जूलरी पहनने वाली अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी कई बार अपने सादगी भरे अंदाज से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका का न केवल सादगी भरा अंदाज बल्कि उनके सिंपल कपड़े भी खूब लाइमलाइट बटोरते हैं. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका का ऐसा ही सादगी भरा अंदाज एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है. जामनगर में रखे गए इवेंट में उनका खूबसूरत लुक वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

वीडियो में राधिका अपने पति अनंत अंबानी के साथ नजर आ रही हैं. इस क्लिप में अनंत और राधिका वनतारा के लिए एक इवेंट के दौरान मेहमानों का अभिवादन करते और मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

इवेंट के लिए अनंत ने सिंपल नेवी ब्लू कुर्ता पायजामा सेट पहना था, जबकि राधिका ऑरेंज कलर के सूट पहने दिखाई दीं.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

इस ऑरेंज कलर के सिल्क सूट में  क्वार्टर-लेंथ स्लीव्स, क्रू नेकलाइन वाला लंबा कुर्ता है, जिसका रिलैक्स्ड फिट राधिका के लिए इसे कैरी करना आसान बना रहा है.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

साइड स्लिट्स वाले कुर्ते की चोली, स्लीव्स और बॉर्डर पर जरदोजी कढ़ाई और सीक्वेंस का काम किया गया है, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है.

Credit: Instagram/@ambaniupdate 

राधिका ने इसे मैचिंग ऑरेंज सिल्क पलाजो पैंट के साथ पहना, जिसके हेम पर मैचिंग जरदोजी का काम था.

Credit: Instagram/@ambaniupdate 

राधिका ने अपने सिंपल एथनिक लुक को पूरा करने के लिए अपने कंधे पर ऑरेंज ऑर्गेजा दुपट्टा डाला, जिस पर गोल्डन कलर की गोटा पट्टी की कढ़ाई की गई थी.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने कानों में इयररिंग्स, हाथों में रिंग्स और ब्रेसलेट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. अपने बालों को बीच से खुला रखते हुए उन्होंने इस सिंपल लुक को आकर्षक बनाया.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

अनंत ने नेवी ब्लू कलर की नेहरू जैकेट पहनी थी, जिसमें आगे की तरफ बटन लगे थे. उन्होंने इसे मैचिंग कुर्ता और पैंट सेट के साथ पहना था.

Credit: Instagram/@ambaniupdate