होने वाले ससुर के साथ छोटी बहू राधिका ने दिए पोज, सलवार सूट में लगीं बला की खूबसूरत

राधिका मर्चेंट जल्द ही एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर की छोटी बहू बनने जा रही हैं. राधिका अंबानी परिवार के सदस्यों के साथ खूब स्पॉट की जा रही हैं.

Photo- Instagram

हाल ही में उन्हें अपनी दादी सास यानी मुकेश अंबानी की मां और नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन के साथ देखा गया था. अब राधिका को अपने होने वाले ससुर के साथ स्पॉट किया गया है.

Photo- Instagram

राधिका हाल ही में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के एक इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट में उनके होने वाले ससुर मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे जहां दोनों ने साथ में पोज दिए.

होने वाले ससुर के साथ दिखीं राधिका

Photo- Instagram

मुकेश अंबानी इंडियन आउटफिट में सजी बहू राधिका अंबानी के साथ पोज देते हुए मुस्कुरा रहे थे. राधिका सलवार-सूट पहने काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Photo- Instagram

इवेंट में राधिका का लुक हमेशा की तरह शानदार था. इवेंट में शामिल हुई राधिका ने पिंक और ऑरेंज कलर का सलवार सूट पहना था जिसके ऊपर सिल्वर थ्रेड एम्बेलिश्मेंट की गई थी.

राधिका ने पहना सलवार-सूट

Photo- Instagram

कुर्ते के निचले हिस्से में पट्टी और जरी का काम था और पैंट पर हैवी एम्बेलिश्मेंट की गई थी. राधिका ने सलवार सूट के साथ हैवी एम्बेलिश्ड दुपट्टा कैरी किया था.

Photo- Instagram

अंबानी लेडीज की जूलरी हमेशा ही खास होती है. राधिका ने हालिया इवेंट के लिए हैवी सलवार-सूट के साथ चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और चूड़ियां पहनी थीं.

राधिका की जूलरी

Photo- Instagram

इवेंट के लिए राधिका ने अपना मेकअप बिल्कुल हल्का रखा था और बालों को खुला छोड़ा था.

Photo- Instagram

 वहीं, मुकेश अंबानी ने ब्लैंक रंग का पैंट-सूट पहन रखा था.

मुकेश अंबानी का लुक

Photo- Instagram