अंबानी परिवार इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा है. वजह बनी है मुकेश अंबानी के छोटे अनंत और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी.
जामनगर में हुए इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से दुल्हन राधिका मर्चेंट की कई तस्वीरें भी सामने आईं.
इन तस्वीरों में राधिका बेहद खुश और खूबसूरत दिख रही हैं.
इस बीच राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन यानी अनंत अंबानी की साली ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
राधिका की मेहंदी फंक्शन से लेकर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से अंजली की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
अनंत-राधिका की प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन में मल्टीकलर लहंगा पहने अंजली बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. उनकी जूलरी भी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी.
सोशल मीडिया पर लोग अंजली के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि अंजलि मर्चेंट खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.
अंजली ने साल 2020 में 'वटली' के संस्थापक अमन मजीठिया के साथ शादी की थी. बता दें कि अंजली ने एमबीए की डिग्री स्कूल ऑफ बिजनेस ली है. साथ ही वह एनकोर हेल्थकेयर में डायरेक्टर भी हैं.
बता दें कि अंजलि मर्चेंट ड्राईफिक्स कंपनी की को-फाउंडर हैं, जो हेयर स्टायलिंग क्लब की एक चेन है.