'भेड़िया निकला था, चींटी बन गया'...संसद में क्यों बोले राहुल गांधी

8 August 2023

By-Aajtak.in

अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन की बहस में राहुल गांधी अपनी बात रख रहे हैं.

लोकसभा पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपनी बात रखने के दौरान 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में भी बताया.

'भारत जोड़ा यात्रा' का जिक्र

Credi: GoFundME

राहुल गांधी ने बताया कि वह 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान रोजाना 25 किलोमीटर कैसे चलते थे.

Credi: Instagram

राहुल गांधी ने बताया, 'मुझे अहंकार था कि मैं रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ता हूं तो 25 किलोमीटर चलने में क्या है.'

Credi: Instagram

लेकिन जब यात्रा शुरू हुई तो लगा कि मैं भेड़िया बनकर निकला था और चींटी बन गया हूं. 

Credi: Instagram

राहुल गांधी ने आगे बताया, 'दो तीन दिन में घुटने में दर्द होने लगा. जो भेड़िया निकला था, वो चींटी बन गया. सारा अहंकार चला गया.' 

Credi: GoFundME

दर्द के कारण मुझे डर लगता था कि क्या मैं कल चल पाऊंगा? जब भी डर बढ़ता था तो कहीं ना कहीं से कोई ना कोई ताकत मेरी मदद कर देती थी.

Credi: GoFundME

एक दिन एक छोटी सी लड़की आती है और मुझे चिट्ठी देती है. उसमें लिखा था, 'राहुल मैं आपके साथ चलूंगी, मैं आपके साथ हूं. उसने मेरे पैर देखे और अपनी ताकत मुझे दे दी. इससे मुझे ताकत मिली.'

Credi: GoFundME

फिर मेरे पास एक किसान आया. किसान ने हाथ में रुई पकड़ी हुई थी. उसने मेरी आंख में देखकर रुई का बंडल देते हुए कहा, 'राहुल जी, यही बचा है मेरे खेत का, और कुछ बचा नहीं है.'

Credi: GoFundME

उसके बाद मुझे भीड़ की आवाज सुनाई नहीं देती थी. जो मेरे साथ हैं उनकी आवाज सुनाई देती थी. मेरा दर्द उनकी आवाज बन गई और मैं चलता गया.

Credi: GoFundME