22 January 2023 By: Aajtak.in

राहुल गांधी ने बताया क्या खाकर रहते हैं फिट? आइसक्रीम-बटर चिकन भी है डाइट में शामिल

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में एक इंटरव्यू दिया. 

Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें खाने में क्या पसंद है औैर क्या पसंद नहीं है.

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान बताया, "मुझे कटहल और मटर खाना पसंद नहीं है."

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी जब तेलंगाना में थे तब उन्हें वहां का स्पाइसी फूड पसंद नहीं था क्योंकि उसमें काफी मिर्च होती थी.

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी जब घर पर होते हैं तब डाइट को लेकर स्ट्रिक्ट रहते हैं. वह हमेशा हेल्दी फूड खाना पसंद करते हैं. 

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी मीठी चीजें खाने से बचते हैं लेकिन उन्हें आइसक्रीम खाना काफी पसंद है. वह एक बार में 2 आइसक्रीम खा सकते हैं.

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी को नॉनवेज में चिकन, सीफूड, मटन खाना पसंद है.

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी को पुरानी दिल्ली की पानी पूरी काफी पसंद है. 

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी को मोती महल का बटर चिकन भी काफी पसंद है.

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी कार्बोहाइड्रेट खाने से बचते हैं. अगर रोटी या चावल में से उन्हें एक चीज खानी हो तो वह रोटी खाएंगे.

Pic Credit: Instagram

राहुल गांधी को सुबह कॉफी पीना पसंद है. चाय वह शाम को पीते हैं.

Pic Credit: Instagram

चिकन टिक्का, सीक कबाब और ऑमलेट खाना राहुल गांधी को काफी पसंद है.