By: Aajtak.in

क्यूट वाइफ के साथ राजपाल यादव का रोमांटिक अंदाज, मिडी ड्रेस में छाया पत्नी का सिंपल लुक

बॉलीवुड फिल्मों के बेस्ट कॉमेडियन कैरेक्टर्स की बात करें तो उनमें राजपाल यादव का नाम सबसे ऊपर आता है.

बेस्ट कॉमेडियन

(Credit: Instagram)

राजपाल यादव को हाल ही में 'कटहल' फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर देखा गया.

नई मूवी

(Credit: Instagram)

स्क्रीनिंग के दौरान राजपाल अपनी पत्नी राधा यादव के साथ नजर आए.

(Credit: Instagram)

राधा स्क्रीनिंग के मौके पर पति राजपाल का हाथ थामे नजर आईं. फैंस ने इंस्टाग्राम पर कॉमेंट करके कहा कि उन्हें राजपाल का यह रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आया.

(Credit: Instagram)

राधा के सिंपल लुक की लोगों ने काफी तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने दोनों की हाइट को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया.

(Credit: Instagram)

राधा ने स्क्रीनिंग के मौके पर व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी, जिस पर ब्लैक लीफ प्रिंट्स बने हुए थे.

(Credit: Instagram)

वी नेकलाइन के साथ हाफ स्लीव्स वाली मिडी ड्रेस के साथ राधा ने बालों को खुला रखा था और मिनिमल मेकअप किया था.

(Credit: Instagram)

वेस्टलाइन पर टाई-अप डिटेलिंग वाली ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग की ब्लैक सैंडल्स कैरी किए थे, जिसने उन्हें परफेक्ट और सिंपल लुक दिया था.

(Credit: Instagram)

राजपाल की बात करें तो उन्होंने ब्लैक वी नेक टीशर्ट के साथ ग्रे रंग की जैकेट और मैचिंग का ट्राउजर कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

को-ऑर्ड सेट के साथ राजपाल ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे.

(Credit: Instagram)

दूसरी फोटोज में राजपाल की वाइफ राधा ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस और ब्लैक सैंडल कैरी किए हैं.

(Credit: Instagram)

राजपाल ने व्हाइट हुडी के साथ ब्लू डेनिम जींस और ग्रे शूज कैरी किए हैं. दोनों का ब्लैक-व्हाइट कॉम्बिनेशन लोगों को काफी पसंद आया.

(Credit: Instagram)