21 September 2022

राजू श्रीवास्तव को आया था कार्डियक अरेस्ट, इन संकेतों को ना करें अनदेखा

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज 21 सितंबर 2022 को 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. 

राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते समय कार्डियक अरेस्ट आया था. 

डॉक्टर्स के मुताबिक, आज के समय में कम उम्र के लोगों में भी कार्डियक अरेस्ट का जोखिम बढ़ गया है. 

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण को सामान्य नहीं समझना चाहिए और उनके बारे में जानकारी भी रखनी चाहिए. 

कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में हार्ट अचानक से काम करना बंद कर देता है और शरीर में खून की सप्लाई बंद हो जाती है जिससे इंसान की मौत हो सकती है. 

कार्डियक अरेस्ट लक्षण पहले से नजर नहीं आते. लेकिन बेहोशी, हार्ट रेट तेज होना, सीने में दर्द, चक्कर आना, सांस लेने में कठिनाई कार्डियक अरेस्ट के संकेत हो सकते हैं.

इन सभी लक्षणों का यह मतलब हो सकता है कि आपके दिल की सेहत सही नहीं है और इससे लाइफ को खतरा भी हो सकता है.

जो लोग स्मोकिंग करते हैं, शराब पीते हैं और जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा की शिकायत है उन्हें कार्डियक अरेस्ट की खतरा होता है.

इमरजेंसी में सीपीआर से कार्डियक अरेस्ट में कुछ मदद मिल सकती है. क्योंकि सीपीआर से हार्ट में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहती है.