16 दिसंबर,2022

रकुल प्रीत ने शेयर किया रूटीन, क्लियर स्किन के लिए करती हैं ये

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

हाल ही में उन्हे Ask-Me-Anything सेशन किया जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के कुछ सवालों का जवाब दिया

इस दौरान रकुल ने अपनी फेवरेट बुक, फ्रूट और वेलनेस रुटीन के बारे में बताया.

रकुल ने बताया, मेरा फेवरेट वेलनेस रुटीन रोजाना वर्कआउट करना और अनुशासित लाइफस्टाइल को मेनटेन रखना है. वह रोजाना सुबह 5 बजे उठती है और शूटिंग पर जाने से पहले वर्कआउट करती हैं.

रकुल ने बताया कि वह हेल्दी चीजें खाती है और हेल्दी का मतलब सिर्फ सलाद नहीं होता. 

रकुल की फेवरेट बुक The Power of Now: A Guide to Spiritual Enlightenment है. 

एक सवाल के जवाब में रकुल ने बताया कि उनका फेवरेट लुक मॉर्डन की बजाय ट्रेडिशनल है. 

रकुल ने बताया कि उनका फेवरेट फ्रूट आम है इसके अलावा उन्हें केला भी काफी ज्यादा पसंद है. इसके अलावा रकुल हेल्दी और सफाई के साथ बनी चीजें खाना पसंद करती हैं.

रकुल ने बताया कि वह हेल्दी चीजें खाती हैं क्योंकि जो भी आप अपने सिस्टम में डालते हैं उसका प्रभाव आपकी स्किन पर पड़ता है. इसके साथ ही हर समय अच्छा महसूस करने की कोशिश करें.

रकुल ने बताया कि वह स्किनकेयर के लिए  ‘cleanse-tone-moisturise’ का फॉर्मूला अपनाती हैं.

रकुल ने बताया कि स्किन को साफ रखना बहुत जरूरी है,साथ ही एक अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें. टोनर की बजाय आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

रकुल रात के समय अपने स्किन केयर रुटीन को जरूर फॉलो करती हैं.