'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' भजन काफी फेमस हो रहा है. लोग उस पर रील और वीडियोज भी बना रहे हैं.
Credit: Instagram
3 महीने पहले यह भजन स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) ने गाया है. उनके गाने को कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है और तारीफ की है.
Credit: Instagram
बिहार की रहने वाली स्वाति के वीडियो को 10 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और करोड़ों बार देखा गया है. यूट्यूब पर स्वाति मिश्रा के वीडियो को लगभग 6.5 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
Credit: Instagram
स्वाति मिश्रा ने क्लासिकल सिंगिंग भी सीखी है. उन्हें रील्स बनाने का भी काफी शौक है.
Credit: Instagram
कुछ दिन पहले स्वाति मित्रा हमारी सहयोगी वेबसाइट लल्लनटॉप के न्यूज़रूम में आईं और उन्होंने अपने बारे में एक सीक्रेट बताया.
Credit: Instagram
स्वाति मिश्रा का ये सीक्रेट उनकी कमाई से संबंधित था.
Credit: Instagram
दरअसल, स्वाति मिश्रा से इंटरव्यू में पूछा गया, 'लोग बात चीत कर रहे हैं कि एक भजन ने स्वाती को करोड़पति बना दिया. तो क्या सच में यूट्यूब ने करोड़पति बना दिया है?'
Credit: Instagram
इस सवाल के जवाब में स्वाति मिश्रा कहती हैं, 'करोड़पति तो नहीं बनाया है...हो सकता है फ्यूचर में बना दे.'
Credit: Instagram
'...लेकिन उसके एक स्टेप नीचे आ सकते हो.' यानी वह शायद लखपति की कर रही थीं.
Credit: Instagram
जुलाई 2023 में स्वाति ने अपनी कमाई से एक कार भी खरीदी थी जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
Credit: Instagram