नाटू-नाटू गाना फेम रामचरण की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. हाल ही में उनके गाने को ऑस्कर मिला है.
रामचरण की वाइफ का नाम उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) है.
उपासना कामिनेनी 33 साल की हैं. वह अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन सीएसआर भी हैं.
उपासना अपनी खूबसूरती और लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. तो आइए उनकी लाइफस्टाइल और ब्यूटी सीक्रेट भी जान लीजिए.
उपासना हेल्दी लाइफस्टाइल जीती हैं और हमेशा बैलेंस डाइट लेती हैं जिससे उन्हें फिट और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिली.
उपासना रोजाना वर्कआउट करती हैं जिससे उनका स्ट्रेस कम होता है, टॉक्सिन्स बाहर आते हैं और मसल्स टोन होते हैं.
उपासना कैमिकल वाले प्रोडक्ट का यूज करने से बचती हैं और नेचुरल प्रोडक्ट ही यूजद करती हैं. वह टोनर, क्लींजर और माइश्चराइजर का यूज करती हैं जो स्किन को हाइड्रेट-नरिशमेंट देती है.
उपासना बालों को हाइड्रेट-नरिशमेंट देने का ख्याल रखती हैं. वह नेचुरल हेयर प्रोडक्ट यूज करती हैं और किसी भी हीटिंग तकनीक को अपनाने से बचती हैं.
सेल्फ केयर आउटर के साथ इनर खूबसूरती को भी बढ़ाता है. उपासना ब्यूटी को बढ़ाने के लिए मेडिटेशन, योग भी करती हैं.
उपासना हाइड्रेट रहने के लिए पानी, नारियल पानी, जूस आदि को डाइट में एड करती हैं जिससे शरीर हाइड्रेट लेता है और स्किन अच्छी रहती है.