5 Feb 2025
एक्टर राम कपूर ने हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया था. उनके ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई काफी हैरान था क्योंकि उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा था.
Credit: Instagram
राम कपूर के वजन घटाने के बारे में काफी सारी अफवाह भी उड़ीं लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने पहले भी 2 बार वजन कम किया है लेकिन वो फिर बढ़ गया था.
Credit: Instagram
राम कपूर ने कहा, 'कोई भी डाइट स्थायी नहीं होती जो आपका परमानेंट वजन कम कर दे. डाइटिंग के बजाय आपको अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. स्वस्थ लोग अलग तरह से सोचते हैं इसलिए हमेशा आप अपनी सोच को अच्छा रखें.'
Credit: Instagram
'मैं सिर्फ दिन में दो बार भोजन करता हूं. एक सुबह 10.30 बजे और दूसरा शाम 6.30 बजे. सूर्यास्त के बाद मैं कुछ भी नहीं खाता. बीच में पानी और कॉफी/चाय के अलावा कुछ भी नहीं लेते.'
Credit: Instagram
राम कपूर की इस फिटनेस जर्नी से सभी लोग कुछ न कुछ सीख सकते हैं जो उनके काफी काम आएगी.
Credit: Instagram
राम कपूर ने लाइफस्टाइल को बदला न कि डाइटिंग की. वहीं आजकल अधिकतर लोग कुछ समय के लिए डाइटिंग करते हैं और वेट लॉस के बाद फिर पुराने ट्रैक पर आ जाता हैं.
Credit: Instagram
अगर आप फिर से पुराने ट्रैक पर आ जाएंगे तो वजन फिर बढ़ेगा. इसलिए अपनी ईटिंग हैबिट्स और सुस्त लाइफस्टाइल को सुधारें ताकि वजन फिर से न बढ़े.
Credit: Instagram
भोजन से एनर्जी मिलती है इसलिए डाइटिंग करके शरीर को टॉर्चर न करें. हर बाइट का टेस्ट लें, जो खाने का मन करता है वो खाएं लेकिन कैलोरी डेफिसिट में रहकर और प्रोटीन, कार्ब, फैट की मात्रा देखकर.
Credit: Instagram
वजन घटाने का मतलब सिर्फ पतला दिखना नहीं बल्कि फिट दिखना और महसूस करना है. इसलिए कभी भी सिर्फ वजन कम करने के बारे में न सोचें. एनर्जी, बेहतर नींद और बेहतर मूड भी अच्छी हेल्थ की निशानी हैं.
Credit: Instagram
तेजी से वजन घटाने की कोशिश न करें. हमेशा परमानेंट वेट लॉस पर फोकस करें. जितना तेजी से वजन घटाएंगे, उतनी तेजी से बढ़ेगा भी. इसलिए हर हफ्ते 1-2 पाउंड वेट लॉस का टारगेट रखें.
Credit: Instagram
वजन घटाना उतार-चढ़ाव वाली जर्नी है. यानी मानकर चलें कि आपको 5 किलो वजन कम हो गया तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपका आगे भी वजन कम हो. हो सकता है कुछ दिन आपका वजन 5 या उतना ही रहे जितना 5 किलो घटाकर था या फिर हो सकता है आपका वजन फिर से बढ़ जाए.
Credit: Instagram
राम कपूर को वेट लॉस में करीब 3 साल का समय लगा था इसलिए आप फिटनेस पाने के लिए पेशेंस रखें क्योंकि शरीर को बदलने में समय लगता है.
Credit: Instagram