फिटनेस देख उम्र बताना मुश्किल...जानें कितने साल के हैं रणबीर, बॉबी और अनिल

1 Dec 2023

Credit: Instagram

रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर 'ANIMAL' मूवी आज यानी 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है.

एनिमल मूवी हुई रिलीज

Credit: Instagram

सभी की इस मूवी में एक्टिंग काफी जबरदस्त है. लुक के साथ फिटनेस में भी ये स्टार्स काफी आगे हैं.

Credit: Instagram

तीनों हैं फिट एक्टर

तीनों स्टार्स की फिटनेस देख उनकी उम्र बताना भी मुश्किल हो सकता है. ये एक्टर्स कितने साल के हैं यह भी जान लीजिए.

Credit: Instagram

रणबीर कपूर की उम्र 41 साल है. इस मूवी में वह काफी बल्की लग रहे हैं जिसके लिए उन्होंने 11 किलो मसल्स मास बढ़ाया है.

Credit: Instagram

रणबीर कपूर

11 किलो मसल्स बढ़ाने के लिए रणबीर ने दीपेश भट्ट से ट्रेनिंग ली थी और ये ट्रांसफॉर्मेशन उन्होंने 2022 में शुरू किया था. रणबीर को हाई कार्ब डाइट और हाई कैलोरी डाइट पर रखा गया था.

Credit: Instagram

बॉबी देओल की उम्र 54 साल है. उन्होंने फिटनेस कोच प्रज्जवल शेट्टी के अंडर में रहकर ट्रेनिंग की थी.

Credit: Instagram

बॉबी देओल

बॉबी को उनके लुक के लिए कार्ब, फैट और प्रोटीन वाली डाइट दी गई थी और हैवी वेट ट्रेनिंग की सलाह दी गई थी.

Credit: Instagram

अनिल कपूर की उम्र 66 साल है लेकिन उन्हें और उनकी फिटनेस देख कोई उनकी उम्र नहीं बता सकता.

Credit: Instagram

अनिल कपूर

अनिल कपूर अपनी डाइट और वर्कआउट से अपनी फिजिक को मेंटेन किए हुए हैं.

Credit: Instagram