रणबीर कपूर के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं. खासतौर से लड़कियां रणबीर की बहुत दीवानी हैं.
उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां बेताब रहती हैं. इसका ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो है.
हाल ही में रणबीर दुबई में सेलिब्रिटी फुटबॉल कप 2022 का मैच खेलने पहुंचे थे.
VC:viralbhayaniरणबीर के साथ-साथ कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन और अन्य कई सेलेब्स ने भी मैच में हिस्सा लिया था.
इन मैच के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.
PC:khaleejtimesइन सारे सेलेब्स के बीच रणबीर के फोटो और वीडियो हर तरफ छाए हैं. फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
PC:khaleejtimesएक वीडियो में ऑडियंस में बैठी लड़कियां रणबीर का नाम लेकर चिल्ला रहीं हैx. कुछ 'रणबीर आई लव यू' बोल रही हैं.
खास बात ये है कि अपना नाम सुनकर रणबीर फैंस को रिस्पॉन्स भी कर रहे हैं.
एक प्यारी स्माइल देते हुए रणबीर फैंस को आंख मारते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
VC:lifeisamessyaffairफैंस के लिए रणबीर का ये क्यूट अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
कुछ फैंस रणबीर की इस हरकत के मजे भी ले रहे हैं.
एक फैन ने लिखा है कि घर जाओ आलिया बताएगी. वहीं एक ने लिखा कि रणबीर के इस अंदाज पर तो कोई भी बेहोश हो जाए.
मैच खत्म होने के बाद रणबीर फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. उनकी ये प्रतिक्रिया फैंस के लिए तोहफे की तरह है.
VC:lifeisamessyaffair