फेमस रैपर और सिंगर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया यानी बादशाह (Badshah) के करोड़ों फैंस हैं. वह गाने के साथ-साथ अपनी स्टाइलिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
बादशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ की फोटोज शेयर करते रहते हैं.
बादशाह हाल ही में अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में बने हुए हैं.
दरअसल, बादशाह ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी फिटनेस को देखा जा सकता है जिसमें वह 'मोस्ट मस्कुलर पोज' देते हुए नजर आ रहे हैं.
बादशाह ने एक वीडियो शेयर भी किया है जिसमें वह अपने रैप सॉन्ग पर बाइसेप्स डंबल कर्ल एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.
बाइसेप्स डंबल कर्ल एक्सरसाइज से बाइसेप्स का साइज और स्ट्रेंथ बढ़ती है.
बादशाह हेल्दी डाइट लेते हैं और वर्कआउट भी करते हैं. इससे उन्हें फिट होने में मदद मिली.
बादशाह ने कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के शो में अपनी फिटनेस के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए उन्होंने वेट लॉस किया.
बादशाह ने शो में बताया था कि वह सुबह उठकर सलाद खाते हैं. मैं खाना वह खाता हूं जो खाने में अच्छा नहीं बल्कि खाने के बाद अच्छा महसूस कराए.
बादशाह ने आगे बताया था, 'मेरे पास वेट लॉस के कई कारण थे. लॉकडाउन के कारण मैंने कोई शो नहीं किया था लेकिन फिर अचानक से शो आने लगे. जब मैं स्टेज पर गया तो मुझे समझ आया कि मेरा स्टेमिना कम हो गया है.'
बादशाह ने बताया था, 'मेरे काम के लिए मुझे मेरी जरूरत थी. स्टेज पर 120 मिनिट तक एक्टिव और एनर्जेटिक बने रहने के लिए मुझे वजन कम करना था क्योंकि मैं 15 मिनट में ही हांफने लगा था.'
बादशाह ने बताया था, 'आप जो भी खाते हैं उसे एंजॉय करना चाहिए. अगर आप हेल्दी खाना खाते हैं तो उसे भी एंजॉय करना चाहिए.'
वजन कम करने का दूसरा कारण यह था कि बादशाह को स्लीप एपनिया की शिकायत थी.
स्लीप एपनिया समय के साथ और खतरनाक हो जाता है. इस दौरान उन्हें खर्राटे भी आते थे जिस कारण उनकी नींद में अड़चन पैदा होती थी.