मोटापे को लेकर ट्रोल हुईं रश्मि देसाई

22 July, 2022

एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी क्यूटनेस और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कोई न कोई वीडियो डालती रहती हैं.

अपनी लेटेस्ट रील की वजह से रश्मि को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा है.

दरअसल रश्मि ने फिटनेस ट्रेंड फॉलो करते हुए एक वीडियो बनाया था.

इसके कैप्शन में रश्मि ने मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी को टैग करते हुए उन्हें अपना इंस्पिरेशन बताया था.

रश्मि के इस कैप्शन पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

एक ने लिखा, 'आप जिनसे इन्सपार्ड हो, उन्हें देखकर पतली भी हो जाओ.'

एक ने यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप फिटनेस को गंभीरता से लेंगी और कुछ वजन घटाएंगी.'

'आपके फैंस आपको देखकर निराश हैं क्योंकि आप पतली होने की बजाय दिन ब दिन मोटी होती जा रही हैं.'

रश्मि पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ऐसी फिटनेस रील बनाने का क्या फायदा जब आप फिटनेस को सीरियसली ही नहीं लेतीं.

क्यूट लुक के साथ-साथ रश्मि के डांस के भी लाखों दीवाने हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...