22 August 2022

जिम में भारी वजन उठा रहीं रश्मि देसाई, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

(Image credit: Instagram/rashami desai) (Image credit: Instagram/rashami desai)

एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम हर कोई जानता है. वह  काफी फेमस टीवी एक्ट्रेस और जाना माना चेहरा हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)

रश्मि की बात करें तो उन्हें बिग बॉस 13 में देखा गया था. इस शो में वो थर्ड रनरअप थीं. 

(Image credit: Instagram/rashami desai)

शो में को काफी पसंद भी किया गया. उनकी नोंकझोंक और टास्क ने शो को इंटरेस्टिंग बना दिया था. 

(Image credit: Instagram/rashami desai)

रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)

रश्मि देसाई अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)

हाल ही में रश्मि देसाई ने अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखकर लग रही है, वह जिम में खूब पसीना बहा रही हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)

रश्मि देसाई को बॉक्सिंग का भी शौक है. वह किक बॉक्सिंग के सेशन भी अटेंड करती हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)
(Image credit: Instagram/rashami desai)

वर्कआउट वीडियोज देखकर लगता है कि वह अपने आपको फिट करने में लगी हुई हैं.

रश्मि देसाई जिम में भारी वजन उठा रही हैं और काफी मोटिवेट नजर आ रही हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)

रश्मि देसाई अपनी डाइट का खास ख्याल रख रही हैं लेकिन वह हफ्ते में एक दिन चीट मील भी लेती हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)

रश्मि, कॉमेडी सर्कस, Shhshsh...Phir Koi Hai, क्राइम पेट्रोल, खतरों के खिलाड़ी, अधूरी कहानी हमारी, इश्क का रंग सफेद में नजर आ चुकी हैं.

(Image credit: Instagram/rashami desai)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More