By: Pragya Kashyap

रश्मिका मंदाना ने इस तरह मेंटेन किया है परफेक्ट फिगर, जान लें उनका सीक्रेट

रश्मिका मंदाना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप ऐक्ट्रेसेस में एक है.

PC:Instagram

वो अपनी सुंदरता के साथ ही फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

PC:Instagram

रश्मिका अपने फिटनेस रूटीन का सख्ती से पालन करती हैं. 

PC:Instagram

वो अपनी टोन्ड बॉडी के लिए हैवी वर्कआउट करने से भी पीछे नहीं हटतीं.

PC:Instagram

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो दो बॉल्स पर बैलेंस बनाकर पुश-अप्स करती दिख रही हैं.

PC:Instagram

रश्मिका के वर्कआउट रूटीन में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और किक बॉक्सिंग भी शामिल है.

PC:Instagram

इसके अलावा वो वॉक, डांसिंग, स्विमिंग के जरिए भी खुद को फिट रखती हैं.

PC:Instagram

परफेक्ट फिगर के लिए रश्मिका अपनी डाइट का भी खूब ध्यान रखती हैं.

PC:Instagram

वो सुबह खाली पेट पानी के साथ एप्पल साइडर विनेगर लेती हैं.

PC:Instagram

उनकी डेली डाइट में फ्रूट्स, शकरकंद और नारियल पानी भी शामिल है.

PC:Instagram

रश्मिका की फिटनेस का राज घर का बना खाना है. वो बाहर के जंक फूड से सख्त परहेज करती हैं. 

PC:Instagram