25 September 2022

तो ऐसे फिट रहती हैं रश्मिका मंदाना, खुल गया राज!

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)
(Credit: Instagram/rashmika mandanna)
(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. 

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह वर्कआउट और डाइट की फोटोज भी शेयर करती हैं. 

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

कोई भी रश्मिका की फोटो-वीडियो देखकर मोटिवेट हो सकता है और अपने आपको फिट बना सकता है.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका मंदाना का फिटनेस रूटीन काफी आसान है जिसे कोई भी फॉलो कर सकता है.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका मंदाना हफ्ते में 4-5 दिन जिम जाती हैं. वेट ट्रेनिंग के साथ ही वह स्ट्रेचिंग, कोर एक्सरसाइज और कार्डियो भी करती हैं.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका को किक बॉक्सिंग काफी पसंद है जो कि उनके रूटीन में शामिल है. इसके  साथ ही रश्मिका पावर योग और स्विमिंग भी करती हैं.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका की खूबसूरता का यह सबसे बड़ा राज है कि वह पानी काफी मात्रा में पीती हैं. उठते ही वह करीब 1 लीटर पानी पीती हैं जिसमें एप्पल साइडर विनेगर मिलाती हैं.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका की डाइट की बात की जाए तो वह वेजिटेरियन हैं. वह हमेशा साउथ इंडियन फूड खाना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका रोजाना पैदल बहुत चलती हैं. जिससे उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका को सोना काफी पसंद है. वह करीब 8-9 घंटे रोजाना सोती हैं.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)