रश्मिका मंदाना इंडस्ट्री की सबसे क्यूट और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं.
रश्मिका की ग्लोइंग और हेल्दी स्किन का सबसे बड़ा राज यह है कि वह कैमिकल वाले प्रोडक्ट यूज नहीं करतीं.
रश्मिका ने हाल ही में एक चैट के दौरान अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए हैं.
रश्मिका मंदाना की मां-दादी ने उन्हें कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स बताए थे जिन्हें फॉलो करके वह इतनी खूबसूरत लगती हैं.
रश्मिका मंदाना जब भी घर से बाहर निकलती हैं, सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं. अब चाहे वह ट्रेवल कर रही हों या फिर आउटडोर शूटिंग.
रश्मिका अपने फेस पर फाउंडेशन लगाती हैं और उसके बाद कंसीलर लगाती हैं.
रश्मिका सोने से पहले हर रात चेहेरे को डबल-क्लीन करती हैं.
रश्मिका ने यह भी कहा कि बहुत सारी हरी सब्जियों के साथ पौष्टिक आहार लेने से उन्हें मदद मिलती है:
रश्मिका खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखती हैं और लिक्विड वाली चीजें लेती रहती हैं.