15 October 2022

तो ये ड्रिंक पीकर फिट रहती हैं रश्मिका मंदाना, आप भी कर सकते हैं ट्राय

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. 

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह वर्कआउट और डाइट की फोटोज भी शेयर करती हैं. 

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका मंदाना का फिटनेस रूटीन काफी आसान है जिसे कोई भी फॉलो कर सकता है.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका अपनी डाइट में एक हेल्दी ड्रिंक्स लेती हैं जो उन्हें फिट रखने में मदद करती हैं.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रश्मिका मंदाना रोजाना सुबह उठकर एप्पल साइ़डर विनेगर (ACV) पीती हैं. इससे उन्हें एक्स्ट्रा वजन कम करने में भी मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

एप्पल साइ़डर विनेगर शुगर और एप्पल से कई प्रोसेस के बाद बनता है.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

एसिटिक एसिड एप्पल साइडर विनेगर का मुख्य इंग्रेडिएंट होता है जिसके कई फायदे होते हैं. 

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

रिसर्च बताती हैं कि एप्पल साइडर विनेगर ब्लड शुगर कम करने में भी मदद करता है.

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

एप्पल साइडर विनेगर स्किन टेक्सचर सुधारने और स्किन की क्वालिटी सुधारने में भी मदद करता है. 

(Credit: Instagram/rashmika mandanna)

कुछ रिसर्च दावा करती हैं रोजाना सुबह उठकर एक गिलास एप्पल साइडर विनेगर पीने से वेट लॉस में मदद मिल सकती है.



(Credit: Instagram/rashmika mandanna)