लिनेन की शर्ट पहनने के शौकीन थे अरबपति रतन टाटा, जीते थे इतनी सिंपल लाइफ

10 Oct 2024

रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात मुंबई के मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया है. 

Credit: Instagram

रतन टाटा एक अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति थे जो सादगी और विनम्रता का प्रतीक थे.

Credit: Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के 'रतन' अपने पीछे अनुमानित करीब 3800 करोड़ रुपये की दौलत छोड़ गए हैं.

Credit: Instagram

शक्तिशाली हस्तियों में से एक और इतने धनी होने के बावजूद भी रतन टाटा काफी सिंपल लाइफ जीते थे.

Credit: Instagram

रतन टाटा डॉग लवर थे, यह हर कोई जानता था. बताया जाता है कि उन्होंने अपने होटल्स के गेट में स्ट्रीट डॉग्स के लिए खोल रखे थे.

Credit: Instagram

रतन टाटा का सख्त निर्देश था कि अगर कोई स्ट्रीट डॉग आता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए.

Credit: Instagram

रतन टाटा की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वह नीचे जमीन पर बैठे दिखाई दिए थे. उन्हें लिनेन की शर्ट पहनना काफी पसंद था.

Credit: Instagram

वहीं एक बार किसी इवेंट में वह अपने लिए खास कुर्सी पर न बैठकर लोगों के साथ बैठ गए थे.

Credit: Instagram

एक बार नासिक जाते समय रतन टाटा की गाड़ी का टायर पंचर हो गया था. ऐसे में रतन टाटा खुद पंचर वाले की मदद करने लगे थे ताकि काम जल्दी हो सके और वह समय पर मीटिंग में पहुंच सकें.

Credit: Instagram

रतन टाटा अपने एक बीमार कर्मचारी से मिलने अचानक मुंबई से केवल अपने ड्राइवर के साथ पुणे पहुंचे गए थे. 

Credit: Instagram