28 Feb 2025
By: Aajtak.in
बच्चों की प्रॉपर ग्रोथ के लिए माता-पिता हमेशा परेशान रहते हैं. वह अपने बच्चों को हेल्दी और एक्टिव देखना चाहते हैं.
Credit: Pixabay
ग्रोइंग एज में बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के लिए माता-पिता उन्हें पोषक तत्वों से भरपूर डाइट खिलाते हैं, लेकिन इसके बाद भी बहुत से बच्चे नॉर्मल ग्रोथ नहीं कर पाते हैं.
Credit: Pixabay
बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जिनकी हाइट छोटी रह जाती है. क्या आपने सोचा है कि ग्रोइंग ऐज में बच्चों की हाइट रुकने का कारण क्या होता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
Credit: Freepik
एक बच्चे को जन्म के बाद जितनी देखभाल की जरूरत होती है उतनी ही जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तब भी होती है. ऐसे में अगर मां प्रेग्नेंसी के दौरान पोषक चीजें नहीं खाती है तो बच्चे को न्यूट्रीशन नहीं मिल पाता है.
Credit: Freepik
इसके साथ ही बच्चे के जन्म के बाद ब्रेस्टफीडिंग अगर नहीं कराई जाती है तो भी बच्चों की ग्रोथ रुक जाती है. इन दोनों को हाइट रुकने के मुख्य कारणों में गिना जाता है.
Credit: Freepik
घर की साफ-सफाई या स्वच्छता को एक ऐसा कारक माना जाता है जो बच्चों की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है. घर में साफ सफाई की कमी के कारण बच्चों को अक्सर भूख कम लगती है.
Credit: Pixabay
डायरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों की हाइट ग्रोथ रुक जाती है.
Credit: Freepik
इसे बच्चों की ग्रोथ में रुकावट पैदा करने वाले प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है. बच्चों को उचित पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है और इनकी कमी से बच्चों के विकास पर बुरा असर पड़ता है.
Credit: Freepik
कुछ बच्चों में हाइट ग्रोथ रुकने के कारण हेरिडेटरी होते हैं. अगर बच्चों के परिवार(माता-पिता) में ज्यादातर लोगों की हाइट कम है, तो उनकी हाइट भी कम होने के पूरे चांस होते हैं.
Credit: Freepik
बच्चों की ग्रोथ में मां की कुछ आदतें भी योगदान देती हैं. अगर मां ने लंबे समय तक ड्रग्स, शराब या धूम्रपान किया हो तो अक्सर देखा गया है कि इसका असर बच्चों की ग्रोथ पर पड़ता है.
Credit: Freepik