रील्स और शॉर्ट्स में घुसा रहता है आपका बच्चा तो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

20 Sep 2024

आज के डिजीटल युग में बच्चों को स्क्रीन से दूर रख पाना बेहद मुश्किल काम हो गया है. कई छोटे-छोटे बच्चों में देखने को मिल रहा है कि उन्हें रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स की आदत लग गई है.

Credit- Meta AI

छोटे बच्चों का कम समय के वीडियो देखना बेहद की खतरनाक ट्रेंड है जिसका असर उनके दिलोदिमाग पर पड़ता है.

Credit- Meta AI

अगर आपका बच्चा 6 साल से छोटा है और वो इंस्टाग्राम रील्स या फिर यूट्यूब शॉर्ट्स देख रहा है तो उसे तुरंत रोकें. उसे रील्स या शॉर्ट्स बिल्कुन न देखने दें.

अगर 6 साल से छोटा है बच्चा......

Credit- Meta AI

कई शोध में यह देखा गया है कि 6 साल से कम उम्र के छोटे बच्चे अगर रील्स या शॉर्ट्स देखते हैं तो इसका असर उनके दिमाग पर होता है. 

छोटे बच्चों के रील्स देखने के नुकसान

Credit- Meta AI

15-20 सेकंड के वीडियो जिन्हें रील या शॉर्ट्स कहा जाता है, बच्चों को हाइपरएक्टिव बनाते हैं. इससे बच्चे का फोकस घटता है और उसे नींद में परेशानी होती है.

Credit- Meta AI

बच्चे को स्क्रीन से दूर रखना बहुत मुश्किल हो चुका है लेकिन उनका स्क्रीन टाइम प्रोडक्टिव बनाए ताकि वो उससे कुछ सीख ले.

क्या करें

Credit- Meta AI

बच्चे की स्क्रीन टाइम लिमिट करें यानी दिन में हर काम का एक रूटीन बनाएं जिसमें 30 मिनट स्क्रीन टाइम रखें.

Credit- Meta AI

साथ ही ध्यान रखें कि बच्चा अगर दो साल से छोटा है तो वो स्क्रीन से दूर ही रहे. दो साल का हो जाने के बाद ही बच्चे को स्क्रीन से इंट्रोड्यूस कराएं.

Credit- Meta AI

Peter rabbit, Curious George, Bluey, Markrober और Planet Earth जैसे शोज बच्चों को इंटरटेनमेंट के साथ बहुत कुछ सिखाते हैं. 

बच्चे के लिए कुछ अच्छे शोज

Credit- Meta AI