लड़की पसंद आना, उस पर क्रश होना और मन ही मन अलग सी फीलिंग आना कॉमन बात है.
असल बात तो तब होती है जब आप उस लड़की को प्रपोज करते हैं क्योंकि रिजेक्शन का डर भी सताने लगता है.
अक्सर लड़कों के प्रपोजल रिजेक्ट हो जाते हैं और वे जानने की कोशिश तक नहीं करते कि आखिर लड़की ने उन्हें रिजेक्ट क्यों किया ?
जब लड़कियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि लड़कों की कुछ कॉमन गलतियों के कारण उनके प्रपोजल रिजेक्ट हो जाते हैं.
अब वे कौन सी गलतियां है, जिनके कारण प्रपोजल रिजेक्ट होते हैं? इस बारे में जान लीजिए.
कुछ लड़के ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं और वे लड़की को प्रपोज करने से पहले ही अपने मन में ख्याली पुलाव पका लेते हैं, जो बताता है कि वे कॉन्फिडेंट नहीं बल्कि ओवर कॉन्फिडेंट हैं.
जब कोई ओवर कॉन्फिडेंट हो जाता है तो उसके बात करने की स्टाइल से लेकर हाव-भाव तक, सभी बदल जाते हैं इसलिए ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें.
कुछ लड़के कंफर्टेबल हुए बिना ही प्रपोज कर देते हैं जो कि रिजेक्शन का सबसे बड़ा कारण है.
लड़की को अभी आप सही से जानते भी नहीं और अगर आप ऐसे में उसे प्रपोज कर देंगे तो रिजेक्शन ही मिलेगा. रिजेक्शन से बचने करे लिए पहले लड़की को जानें, पहचानें और फिर आगे का सोचें.
प्यार की शुरुआत हमेशा दोस्ती से होती है. मानकर चलें कि आपने किसी को देखा और जाकर प्रपोज कर दिया. अब आप इससे क्या उम्मीद रखेंगे?
अब अगर कोई ऐसी लड़की है जिसे आप जानते नहीं है तो पहले बात करें, दोस्ती करें फिर अच्छे दोस्त बनें और उसके बाद ही प्रपोज करने का सोचें.
अक्सर लड़के अपनी फ्रेंड से कुछ पर्सनल या गंदी बातें करने लगते हैं. ऐसा करने से आपकी गलत इमेज बन जाती है और लड़कियां भी ऐसे लड़कों को रिजेक्ट कर देती हैं.
कई बार लड़कियां ऐसे लड़कों को रिजेक्ट कर देती हैं तो उनसे बेमतलब की बातें करते हैं इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
अक्सर लड़कियां ऐसे लड़कों को भी रिजेक्ट कर देती हैं जिनसे उनकी वाइब मैच नहीं होती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो बुरा मानने वाली बात नहीं है. आपको आगे बढ़ना चाहिए.