ऐसे बहुत से मामले सामने आते है जहां लोगों को लगने लगता है कि उनके पार्टनर के व्यवहार में बदलाव आने लगा है.
कई बार पार्टनर के व्यवहार में ये बदलाव किसी और व्यक्ति के आने की वजह से भी हो सकता है.
कुछ आासान उपायों से आप भी पता लगा सकते हैं कि आपके पार्टनर का किसी से अफेयर चल रहा है या नही.
अगर आपका पार्टनर अचानक से अलग तरीके से बर्ताव करने लगा है और चीजें छुपाने लगा है तो ये एक संकेत हो सकता है.
अगर आपका पार्टनर अपना फोन, लैपटॉप या सोशल मीडिया का इस्तेमाल आपसे छुपकर करता है तो ये भी एक संकेत हो सकता है.
अगर आपका पार्टनर पहले की तरह आपसे प्यार नहीं जताता, आपके कुछ करने ना करने से उसे फर्क नही पड़ता तो ये भी एक संकेत हो सकता है.
अगर आपका पार्टनर घर देरी से आता है और घर जल्दी ना आने के लिए कोई ना कोई बहाना बनाता है तो इसका मतलब है कि वह कहीं और इंटरेस्टेड है.
अगर आपका पार्टनर आपके साथ समय नहीं बिताता या आपकी किसी चीज में रुचि नहीं लेता तो ये भी एक बड़ा संकेत हो सकता है.
कोई भी बात पूछने पर अगर आपका पार्टनर गुस्सा हो जाता है या झगड़ने लगता है तो समझ लें कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है.
अगर पार्टनर अपना फोन हमेशा साइलेंट पर रखता है और उसे खुद से कभी दूर नहीं करता तो आपको समझ लेना चाहिए कि दाल में कुछ काला है.