20 September 2022

रिया चक्रवर्ती जिम में उठाती हैं इतना भारी वजन, बताया फिटनेस सीक्रेट

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इंडस्ट्री की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में आती हैं. 

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

रिया चक्रवर्ती काफी फिट हैं और इसका श्रेय वह अपनी डाइट और वर्कआउट को देती हैं. 

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

खुद को मेंटेन रखने के लिए रिया चक्रवर्ती जिम में भारी वजन उठाती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

इंटरव्यू के दौरान रिया ने बताया था कि वह हमेशा नेचुरल चीजें ही खाना पसंद करती हैं और एक्टिव रहती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

वर्कआउट की बात करें तो रिया को वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है. वह हफ्ते में 4-5 दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जरूर करती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

रिया को योग करना काफी अच्छा लगता है. वह हफ्ते में 3-4 दिन योग जरूर करती हैं. 

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

पावर योग करना भी रिया के डेली रूटीन का हिस्सा होता है.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

रिया किकबॉक्सिंग या क्राव मागा नामक इजरायली सेल्फ डिफेंस एक्सरसाइज भी करती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

वीकेंड्स पर रिया पिलाजीज या कथक डांस की प्रैक्टिस करती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

रिया हमेशा घर का बना खाना ही पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)

ऑयली और प्रोसेस्ड फूड से रिया दूर रहती हैं. वह वेजिटेरियन फूड ही खाना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)


रिया नाश्ते में नारियल पानी, पोहा, उपमा या घर में बना डोसा खाती हैं. लंच में दाल, हरी-सब्जियां और चावल खाती हैं.

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)


रिया शाम को स्मूदी लेती हैं और डिनर में सब्जी-रोटी और हरी सब्जियां खाती हैं. 

(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)