कौन नहीं चाहता है कि उसे लंबे-सुनहरे, खूबसुरत बाल हों.
हालांकि, आज के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण से बालों को खूब नुकसान पहुंचता है.
आप अपने बालों को अपनी रसोई में मौजूद चावल से भी मजबूत बना सकते हैं.
चावल के पानी में में मौजूद अमीनो एसिड बालों को मजबूत बनाते हैं.
इसमें इनोसिटोल होता है, जो एक कार्बोहाइड्रेट है. यह डैमेज्ड बालों की मरम्मत में मदद कर सकता है.
चावल के पानी का पीएच स्तर बालों के पीएच स्तर के समान होता है.इससे बालों को टूटने से रुकने में मदद मिलती है.
चावल के पानी में विटामिन बी और ई होते हैं. इससे सिर की स्किन को आराम मिलता है.
राइस वाटर बनाने के लिए एक कप चावल को पानी से अच्छी तरह धो लें और फिर दो कप पानी डालें.
Credit: Credit name
30 मिनट के बाद चावल को छान लें और पानी को एक बर्तन में इकट्ठा कर लें.
चावल के पानी को स्कैल्प पर लगाएं और फिर हल्के साथ से मसाज करें.
इसे 10 से 15 मिनट के लिए अपने बालों पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.