ऋचा चड्ढा-अली फजल ने किया बेटी के नाम का खुलासा, बेहद खास है अर्थ

07 Nov 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल के घर 16 जुलाई को नन्ही परी का जन्म हुआ था. 

Credit: Instagram

दोनों राजकुमारी के माता-पिता बनकर बेहद खुश हैं और उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

Credit: Instagram/@therichachadha/vogueindia

ऋचा और अली जहां अपनी बेटी की झलक फैंस को दिखा चुके हैं, वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपनी लाडली के नाम का भी खुलासा कर दिया है. 

Credit: Instagram/@therichachadha/vogueindia

जी हां, सही सुना आपने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद अब ऋचा और अली ने भी बेटी का नाम फैंस को बताकर उन्हें तोहफा दिया है. 

Credit: Instagram/@therichachadha/vogueindia

ऋचा और अली ने वोग को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'जुनैरा इदा फजल' रखा है. 

Credit: Instagram

वह उसे प्यार से 'जूनी' बुलाते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर जुनैरा नाम का मतलब क्या है? तो चलिए बताते हैं. 

Credit: Instagram

बता दें, जुनैरा एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब 'गाइडिंग लाइट' होता है. इंग्लिश में इस शब्द का मतलब है, 'फ्लावर ऑफ पैराडाइज' होता है. 

Credit: Instagram

ऋचा और अली की बेटी का नाम फैंस को भी बहुत पसंद आया है. सभी उसके नाम की तारीफ कर रहे हैं. लोगों को इस नाम में बहुत गहरा अर्थ नजर आ रहा है. 

Credit: Instagram

बता दें, कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अपनी बेटी का नाम रिवील किया था. उन्होंने अपनी लाडली का नाम 'दुआ' रखा है.

Credit: Instagram/@therichachadha/vogueindia