रिचा चड्ढा ने इस खास डाइट से घटाया अपना वजन, आप भी कर सकते हैं फॉलो

रिचा चड्ढा वेट लॉस

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी जानी जाती हैं. 

Photo- Insta

वेट लॉस को लेकर रिचा की राय

वो ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और वेट लॉस की टॉक्सिसिटी को लेकर भी बात करती रही हैं. लेकिन उनका मानना है कि स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी वेट होना जरूरी है.

Photo- Insta

कुछ समय पहले उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि एक वक्त वो वजन कम करने के लिए बहुत अधिक वर्क आउट करती थीं. 

Photo- Insta

रिचा का कहना है कि बिना आराम किए अधिक वर्क आउट करना शरीर को नुकसान पहुंचाता है. हमें वर्क आउट करने के साथ शरीर को आराम भी देना चाहिए. 

Photo- Insta

रिचा बताती हैं, 'मैं अपनी बॉडी साइज से खुश थी लेकिन मैं थोड़ी हेल्दी होना चाहती थी. मैं चाहती थी कि मेरी नींद की क्वालिटी, मूवमेंट, एक्सरसाइज में थोड़ा सुधार हो.'

Photo- Insta

वेट लॉस को लेकर उन्होंने कहा था, 'हेल्दी वेट लॉस का अर्थ है कि आप बिना मसल्स को लॉस किए अपना वजन कम करें.

Photo- Insta

रिचा चड्ढा Vegan हैं यानी वो पौधों से मिलने वाले फूड्स ही खाती हैं. इस डाइट ने वजन कम करने में भी उनकी मदद की है 

Photo- Insta

रिचा पहले शाकाहारी थीं लेकिन बाद में चलकर उन्होंने जानवरों से मिलने वाले सभी फूड्स से दूरी बना ली.

Photo- Insta

वो खाने में नट्स, उबले आलू, पालक, स्प्राउट्स और टोफू को प्राथमिकता देती हैं.

Photo- Insta