18 Sep 2024
By- Aajtak.in
मुंबई के रहने वाले भरत जैन को देश का सबसे अमीर भिखारी बताया जाता है. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
Photo- Bharat jain
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 54 साल के भरत जैन मुंबई में पिछले 40 सालों से भीख मांग रहे हैं.
भरत जैन अक्सर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस या आजाद मैदान के आसपास भीख मांगते हुए देखे जाते हैं.
रिपोर्ट की मानें तो भरत जैन भीख मांगकर एक दिन में 2 हजार से 2500 तक कमा लेते हैं. वह दिन में 10 से 12 घंटे यह काम करते हैं.
देखने में भरत जैन चाहे भिखारी लगते हों लेकिन उनकी धन-संपत्ति की जानकारी आपके भी होश उड़ा सकती है.
भरत जैन के पास मुंबई के परेल इलाके में एक 2 बीएचके फ्लैट है जिसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ है. यहां भरत अपनी पत्नी, दो बेटे, भाई और पिता के साथ रहते हैं.
इसके साथ ही भरत जैन के पास ठाणे में भी दो दुकानें हैं जिनका हर महीने 30 हजार रुपये किराया भी उन्हें मिलता है. इसके साथ ही एक स्टेशनरी की दुकान भी है.
वहीं भरत जैन ने एक दो बिजनेस में भी पैसा लगाया हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भरत जैन की कुल संपत्ति करीब साढ़े 7 करोड़ हैं.
भरत जैन का परिवार उन्हें भीख मांगने से रोकता भी लेकिन वह किसी की नहीं सुनते हैं. हालांकि, घरवाले उनके अपनी अलग जिंदगी जीते हैं. बच्चे भी शहर के बड़े स्कूल से पढ़ाई कर रहे है.