रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात काफी बदतर हो गए हैं. युद्ध के कारण दोनों देशों पर दुनिया भर की नजर है.
रूस और यूक्रेन के बिजनेस और फाइनेंशिअल कंडिशन पर काफी असर देखने मिल सकता है. फोर्ब्स 2021 के मुताबिक रूस के 10 अरबपतियों के बारे में में जानेंगे.
एलेक्सी मोर्दशोव 2021 में रूस के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग $29.1 बिलियन यानी लगभग 2910 करोड़ है.
व्लादिमीर पोटानिन रूस के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग $27 बिलियन यानी 2700 करोड़ है.
रूस के तीसरे सबसे अमीर शख्स व्लादिमीर लिसिन की कुल संपत्ति $26.2 बिलियन यानी लगभग 2620 करोड़ रूपये हैं.
वागिट अलेक्पेरोव जिनकी कमाई का सोर्स समुद्री तेल है. इनकी कुल संपत्ति $24.9 बिलियन यानी लगभग 2490 करोड़ है.
लियोनिद मिखेलसन के पास भी अलेक्पेरोव के बराबर संपत्ति है, इनकी कुल संपत्ति भी $24.9 बिलियन यानी 2490 करोड़ है.
$22 बिलियन यानी 2200 करोड़ की संपत्ति के साथ गेन्नेडी टिमचेंको रूस के छठवें सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कमाई का सोर्स भी तेल और गैस है.
अलीशेर उस्मानोव रूस के सातवें सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी कुल संपत्ति $18.4 बिलियन यानी लगभग 1840 करोड़ रूपये है.
एंड्री मेल्निचेंको की कुल संपत्ति $17.9 बिलियन यानी करीब 1790 करोड़ है. उनकी कमाई का सोर्स कोयला और खाद है.
पावेल डुरोव रूस के नवें सबसे अमीर शख्स हैं. पावेल टेलीग्राम के सीईओ हैं. उनकी कुल संपत्ति $17.2 बिलियन यानी 1720 करोड़ है.
सुलेमान केरीमोव और फैमिली की कुल संपत्ति $15.8 बिलियन यानी करीब 1580 करोड़ है. उनकी आय का सोर्स इन्वेस्टमेंट है.
हर वॉर के बाद देश की माली हालत खराब हो जाती है और वो सालों पीछे पहुंच जाता है.