26 February, 2022

रूस के सबसे अमीर बिजनेसमैन, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक 

Image credit: Instagram/PavelDurov

रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात काफी बदतर हो गए हैं. युद्ध के कारण दोनों देशों पर दुनिया भर की नजर है.

रूस और यूक्रेन के बिजनेस और फाइनेंशिअल कंडिशन पर काफी असर देखने मिल सकता है. फोर्ब्स 2021 के मुताबिक रूस के 10 अरबपतियों के बारे में में जानेंगे.

एलेक्सी मोर्दशोव 2021 में रूस के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग $29.1 बिलियन यानी लगभग 2910 करोड़ है.

एलेक्सी मोर्दशोव और फैमिली
(Alexey Mordashov & family)

Image credit: Gettyimages

व्लादिमीर पोटानिन रूस के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग $27 बिलियन यानी 2700 करोड़ है.

व्लादिमीर पोटानिन (Vladimir Potanin)

Image credit: Gettyimages

रूस के तीसरे सबसे अमीर शख्स व्लादिमीर लिसिन की कुल संपत्ति $26.2 बिलियन यानी लगभग 2620 करोड़ रूपये हैं.

व्लादिमीर लिसिन (Vladimir Lisin)

Image credit: Gettyimages

वागिट अलेक्पेरोव जिनकी कमाई का सोर्स समुद्री तेल है. इनकी कुल संपत्ति $24.9 बिलियन यानी लगभग 2490 करोड़ है.

वागिट अलेक्पेरोव (Vagit Alekperov)

Image credit: Gettyimages

लियोनिद मिखेलसन के पास भी अलेक्पेरोव के बराबर संपत्ति है, इनकी कुल संपत्ति भी $24.9 बिलियन यानी 2490 करोड़ है.

लियोनिद मिखेलसन (Leonid Mikhelson)

Image credit: Gettyimages

$22 बिलियन यानी 2200 करोड़ की संपत्ति के साथ गेन्नेडी टिमचेंको रूस के छठवें सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कमाई का सोर्स भी तेल और गैस है. 

गेन्नेडी टिमचेंको (Gennady Timchenko)

Image credit: Gettyimages

अलीशेर उस्मानोव रूस के सातवें सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी कुल संपत्ति $18.4 बिलियन यानी लगभग 1840 करोड़ रूपये है.

अलीशेर उस्मानोव (Alisher Usmanov)

Image credit: Gettyimages

एंड्री मेल्निचेंको की कुल संपत्ति $17.9 बिलियन यानी करीब 1790 करोड़ है. उनकी कमाई का सोर्स कोयला और खाद है. 

एंड्री मेल्निचेंको (Andrey Melnichenko)

Image credit: Gettyimages

पावेल डुरोव (Pavel Durov)

पावेल डुरोव रूस के नवें सबसे अमीर शख्स हैं. पावेल टेलीग्राम के सीईओ हैं. उनकी कुल संपत्ति $17.2 बिलियन यानी 1720 करोड़ है.

Image credit: Gettyimages


सुलेमान केरीमोव और फैमिली की कुल संपत्ति $15.8 बिलियन यानी करीब 1580 करोड़ है. उनकी आय का सोर्स इन्वेस्टमेंट है. 

सुलेमान केरीमोव और फैमिली
(Suleiman Kerimov & family)

Image credit: Gettyimages

हर वॉर के बाद देश की माली हालत खराब हो जाती है और वो सालों पीछे पहुंच जाता है.

लाइफ स्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...