रितेश देखमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं.
दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फनी वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं.
वीडियोज में पति-पत्नी की ये बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आती है.
फिल्म पुष्पा के सॉन्ग श्रीवल्ली पर रितेश के स्टेप के बीच जेनेलिया की मस्ती लोगों को खूब भा रही है.
रितेश और जेनेलिया की शादी को 20 साल हो चुके हैं. ये कपल लोगों का फेवरेट है.
अपने वीडियोज में ये कपल अक्सर एक-दूसरे की टांग खिंचते नजर आते हैं.
रितेश के मजे लेने का अंदाज लोगों को लोगों को बहुत अच्छा लगता है.
फैंस को दोनों की मासूमियत और क्यूटनेस शानदार लगती है.
उनके प्यार और पागलपन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
रितेल और जेनेलिया लोगों को परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं.