आईएएस अफसर टीना डाबी ने दूसरी शादी आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से की है.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)IAS टीना और प्रदीप की एक फोटो वायरल हो रही है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)दरअसल, IAS टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक्चर (डीपी) बदली है.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)IAS टीना की नई डीपी में वह अपने दूसरे पति प्रदीप गावंडे के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)IAS टीना फोटो में ब्लैक कलर का हुडी पुलओवर स्वेटशर्ट पहना हुआ है और बालों को खुला रखा है.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)वहीं प्रदीप गवांडे ने हाफ स्लीव्स की पफर जैकेट पहनी है और उसके साथ ग्रे कलर की स्वेटशर्ट कैरी की है.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)फैंस उनके फोटो पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं और फोटो को पसंद भी कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान में जैसलमेर की कलेक्टर हैं.
(Credit: Instagram/IAStinadabi)