15 मिनट रस्सी कूदने में कितनी कैलोरी बर्न होंगी? 2 Kg वेट लॉस के लिए इतनी देर करें ये वर्कआउट

वजन कम करके फिट होने के लिए या फिर एब्स बनाने के लिए अधिकतर लोग जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं.

फिजिकल एक्टिविटी

Credit:  FreePic

वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जिम जाने में आलस करते हैं या उन्हें जिम में एक्सरसाइज करना पसंद नहीं.

फिजिकल एक्टिविटी

Credit:  FreePic

जो लोग घर पर एक्सरसाइज करते हैं, उसमें रस्सी कूदना यानी जंप रोप एक्सरसाइज (Jumping Rope) भी शामिल होती है.

Credit:  FreePic

दरअसल, रोप जंप फुल बॉडी एक्सरसाइज तो है ही, साथ ही साथ यह काफी अच्छी कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज भी है जो हार्ट को मजबूत करती है. इसे करने से मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ती है और काफी मात्रा में कैलोरी बर्न होती है.

Credit:  FreePic

लेकिन क्या आप जानते हैं, रोप जंप से कितनी कैलोरी बर्न हो सकती है?

Credit:  FreePic

रिसर्च बताती हैं कि अगर कोई अपने शरीर के जरूरत की कैलोरी का अगर 10 से 20 प्रतिशत खाना कम खाता है तो उसे वेट लॉस में मदद मिलती है. लेकिन डाइट में प्रोटीन, फैट, कार्ब, फाइबर बैलेंस होना चाहिए.

Credit:  FreePic

उदाहरण के लिए अगर किसी की मेंटनेंस कैलोरी 2200 है. अगर वह 10 या 20 प्रतिशत कम यानी 220-440 कैलोरी कम खाता है तो वह वेट कम करेगा. अगर वह कम नहीं खाता है तो वह 220-440 कैलोरी  अधिक बर्न कर सकता है.

Credit:  FreePic

रोप जंप में आपकी कितनी कैलोरी बर्न होती है यह आपके जेंडर, सेक्स, हाइट और वेट पर निर्भर करता है जो बदल भी सकती है. अलग-अलग वेट के लोगों की 15 मिनट में कितनी कैलोरी बर्न होगी, यह जान लीजिए.

Credit:  FreePic

रोप जंप से कैलोरी बर्न

90 किलो का व्यक्ति अगर 1 मिनट में 100 बार रोप जंप करता है तो उसकी 15 मिनट में 207 कैलोरी बर्न होंगी.

Credit:  FreePic

90 किलो वजन

85 किलो का व्यक्ति अगर 1 मिनट में 100 बार रोप जंप करता है तो उसकी 15 मिनट में 196 कैलोरी बर्न होंगी.

Credit:  FreePic

85 किलो वजन

80 किलो का व्यक्ति अगर 1 मिनट में 100 बार रोप जंप करता है तो उसकी 15 मिनट में 184 कैलोरी बर्न होंगी.

Credit:  FreePic

80 किलो वजन

75 किलो का व्यक्ति अगर 1 मिनट में 100 बार रोप जंप करता है तो उसकी 15 मिनट में 173 कैलोरी बर्न होंगी.

Credit:  FreePic

75 किलो वजन

70 किलो का व्यक्ति अगर 1 मिनट में 100 बार रोप जंप करता है तो उसकी 15 मिनट में 161 कैलोरी बर्न होंगी.

Credit:  FreePic

70 किलो वजन

65 किलो का व्यक्ति अगर 1 मिनट में 100 बार रोप जंप करता है तो उसकी 15 मिनट में 150 कैलोरी बर्न होंगी.

Credit:  FreePic

65 किलो वजन

1 पाउंड यानी 450 ग्राम फैट में 3500 कैलोरीज होती हैं. अब अगर कोई 2 किलो वजन कम करना चाहता है तो उसके लिए उसे या तो 14 हजार कैलोरी कम खानी होंगी या फिर 14 हजार कैलोरी एक्स्ट्रा बर्न करनी होंगी.

Credit:  FreePic

2 Kg वेट लॉस के लिए रोप जंप 

इसके लिए आप अपनी मेंटेनेंस कैलोरीज से 500 कैलोरी कम खाएं यानी आप 1 हफ्ते में 3500 कैलोरी कम खाएंगे. इसके साथ ही आप 15-15 मिनट दिन में 2 बार यानी सुबह-शाम रोप जंप करें. इससे आपकी लगभग 350 से 400 कैलोरी बर्न होगी. यानी एक दिन में 500 कैलोरी कम खाने और रोप जंप से करीब 800 से 900 कैलोरी बर्न हो सकती है.

अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो 14 हजार कैलोरी कम खाने या बर्न करने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा. लेकिन ध्यान रखें कि अलग-अलग बॉडी के मुताबिक, सभी को रिजल्ट भी अलग-अलग मिलेंगे. लेकिन ध्यान रखें पहले सर्टिफाइड फिटनेस कोच की सलाह जरूर लें.