इंस्टाग्राम पर एक बार में काफी संख्या में रोटियां बनाने वाली मशीन की वीडियो वायरल हो रही है.
बड़े-बड़े होटलों और आयोजन में हजारों रोटियों को कुछ ही देर में तैयार कर देने वाली ये मशीन आपकों चौका देगी.
मशीन के जरिए आटा गूंथने से लेकर रोटियां सेंकने तक का काम किया जा सकता है.
अलग-अलग साइज में आने वाली यह मशीन एक घंटे में हजारों की तादाद में रोटियां भी बना सकती है.
मशीन बनाने वाले शख्स का दावा है कि उनकी यह मशीन मुंबई ताज से लेकर मुकेश अंबानी के घर तक मौजूद है.
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले रोटी बनाने के लिए आटे की टिक्की बनाई जा रही है.
आटे की टिक्की बनाने के बाद मशीन के जरिए रोटियों को गोल आकार में काटा जा रहा है.
मशीन के जरिए रोटियां आगे बढ़ जा रही हैं, जहां उन्हें सेंकने के काम भी बखूबी तरीके से किया जा रहा है.
रोटी बनाने वाली इस मशीन की वीडियो देखकर वाकई आप चौंक जाएंगे.