By: Mradul Singh Rajpoot

नाटू-नाटू फेम रामचरण ने 2 साल डाइटिंग के बाद बनाई थी RRR मूवी के लिए बॉडी, ट्रेनर ने बताई डाइट

Natu-Natu ने जीता ऑस्कर


RRR मूवी के नाटू-नाटू गाने ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है.

(Credit: Instagram)

एनर्जेटिक डांस


इस गाने पर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने काफी एनर्जेटिक डांस किया है.

(Credit: Instagram)


रामचरण की गाने में इतनी एनर्जी के पीछे थी उनकी फिटनेस जिसके लिए उन्होंने 2 साल तक कड़ी मेहनत की थी.

(Credit: Instagram)

Aajtak.in ने रामचरण के फिटनेस ट्रेनर से बात करके जाना था कि RRR के लिए रामचरण ने कैसे ट्रेनिंग की और कैसी डाइट ली.

(Credit: Instagram)


तो आइए रामचरण का वर्कआउट और डाइट रिजीम भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram)


फिटनेस ट्रेनर राकेश उडियार के मुताबिक, फ्रीडम फाइटर के लुक के लिए रामचरण ने मस्कुलर बॉडी बनाई जिसके लिए उन्होंने 3-4 महीने जमकर मेहनत की थी.

(Credit: Instagram)


वहीं जब वह पुलिस वाले के रूप में दिखे तो उसके लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग की थी क्योंकि उस समय लॉकडाउन लग चुका था.

(Credit: Instagram)


मस्कुलर लुक के लिए रामचरण ने लगभग 2 साल तक डाइट नहीं तोड़ी और न ही एक भी चीट मील ली.

(Credit: Instagram)


लॉकडाउन में रामचरण सिर्फ होम वर्कआउट करते थे इसलिए उन्होंने डाइट पर काफी कंट्रोल रखा.

(Credit: Instagram)


रामचरण ब्रेकफास्ट में ओट्स, प्रोटीन शेक, अनानास या अंगूर, प्रोटीन शेक लेते थे. स्नैक्स में पपीता या मिक्स बेरी और प्रोटीन शेक लेते थे.

(Credit: Instagram)


दोपहर 12:20 बजे 1 टोस्ट, पनीर, दही लेते थे और 2.30 बजे उपमा, सलाद, 1 चम्मच बटर (उपमा बनाने) लेते थे.

(Credit: Instagram)


शाम 4:30 बजे वेजिटेबल सूप, टोफू, दही लेते थे. शाम 06:30 बजे ड्राईफ्रूट, रात 8.30 बजे सब्जी, दाल, टोस्ट लेते थे. 

(Credit: Instagram)


रात 10 बजे वेजिटेबल सूप, टोस्ट, पनीर, दही लेते थे.

(Credit: Instagram)


इसके अलावा CLA 2000 मिलीग्राम, ओमेगा 369, जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन सी 1000 मिलीग्राम, विटामिन ई 400 मिलीग्राम सप्लीमेंट भी लेते थे.

(Credit: Instagram)


रामचरण हैवी वेट ट्रेनिंग करते थे जिसमें रोजाना एक बड़े मसल्स और एक छोटा मसल्स को ट्रेन करते थे. 

(Credit: Instagram)


वेट ट्रेनिंग के साथ ही वे फंक्शनल ट्रेनिंग भी किया करते थे. जिससे मसल्स को टोन करने और फैट को बर्न करने में मदद मिलती थी. 

(Credit: Instagram)