जुड़वा बेटियों को इस खास 'पानी' से नहलाती हैं रुबीना दिलैक, खुद बताया

11 Feb 2025

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक की 2 जुड़वा बेटियां हैं. उनके पति अभिनव और वो अपने बेटियों को काफी देसी तरीके से पाल रहे हैं.

Credit: Instagram

रुबीना ने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में बताया, 'हमारे ना घर पर एक छोटा सा रिचुअल है. हम जब भी अपनी बेटियों को नहलाते हैं तो उनके बाथ टब में गंगा जल डालते है.'

Credit: Instagram

एक किस्सा सुनाते हुए रुबीना ने बताया, 'एक बार मम्मा को पता चला कि अभिनव देहरादून जा रहे हैं तो उन्होंने ऐसे ही बोल दिया देहरादून जा रहे हो ना तो गंगाजल लेकर आना.' 

Credit: Instagram

'तो मैंने कहा नहीं आने वाला. इतने में हमारी कुक ने बोला कहां आएगा? भैया को एक काम का 3 महीने बोलना पड़ता है.' 

Credit: Instagram

'तो आज सुबह जैसे मैं शूट के लिए उठी और बाहर गई तो मुझे टेबल पर एक बॉटल दिखी जिसमें गंगाजल था.' 

Credit: Instagram

'हालांकि ये छोटा सा रिचुअल ही है लेकिन ये उनकी बेटियों के लिए था इसलिए वो कभी कोई चीज नहीं भूलते.'

Credit: Instagram

विद्वानों का मानना है कि  गंगा को मोक्षदायिनी नदी माना जाता है और इस जल में कई चमत्कारी गुण पाए जाते हैं.

Credit: Instagram

गंगा जल में बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने की क्षमता होती है और ऑक्सीजन को सोखने की क्षमता भी होती है. 

Credit: Instagram

कहा जाता है कि गंगाजल को पानी में मिलाकर नहाने से भी उतना ही पुण्य मिलता है जितना गंगा में नहाने से.

Credit: Instagram