रुबीना दिलैक अपने जुड़वां बच्चियों को नहीं खिलातीं ये 3 चीजें, हर नई मम्मी को दी सीख

9 Jan 2024

Credit: Instagram

'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक जुड़वां बच्चियों की मां हैं. उनकी बच्चियां बड़ी हो गई हैं और उनके साथ वह फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

रुबीना दिलैक की जुड़वां बेटियां

Credit: Instagram

कुछ समय पहले रुबीना, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो में पहुंची, जहां उनसे उनकी बेटियों के बारे में पूछा गया.

पॉडकास्ट में पहुंचीं

Credit: Instagram

रुबीना से पॉडकास्ट में पूछा गया, 'क्या आप बच्चों को फोन्स-टैब्स वगैरह देते हो?

Credit: Instagram

रुबीना ने कहा, 'नहीं. जब तक हम कोशिश कर सकते है तब तक नहीं दूंगी.' 

Credit: Instagram

'चॉकलेट्स, चिप्स, टॉफी, इनमें से कुछ भी अभी तक नहीं दिया है. उन्होंने न कभी मीठा खाया है, न नमक.'

Credit: Instagram

'अभिनव (रुबीना के पति) इस मामले में काफी अच्छा है. उसे कुछ भी खिला लो. कुछ भी खिला लो. यानी सिंपल सादा घर का खाना.'

Credit: Instagram

'और मैं भी घर का खाना खाने में ही विश्वास रखती हूं. और हमारा खाना सादा बनता है.' 

Credit: Instagram

'इन फैक्ट बहुत सारे हमारे फ्रेंड्स या फिर अगर कोई घर पर आ जाए खाने के लिए तो उनके लिए स्पेशल हमें एक्स्ट्रा नमक और एक्स्ट्रा मसाले डालने पड़ते हैं' 

Credit: Instagram

'क्योंकि वो कहते हैं ये क्या मरीज वाला खाना खाते हो. तो हम कहते हैं कि अगर हम साधारण खाने से एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं तो हम बच्चों को भी देते हैं.'

Credit: Instagram