रुबीना दिलैक पहाड़ों में कर रहीं अपनी जुड़वां बच्चियों की परवरिश! खुद बताया कारण

13 Jan 2025

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक जुड़वां बच्चों की मां हैं. उनकी बेटियां 27 नबंबर को 1 साल की हो चुकी हैं.

जुड़वां बेटियों की मां हैं रुबीना

Credit: Instagram

हाल ही में रुबीना दिलैक ने पारस छाबड़ा के साथ एक पोडकास्ट किया.

पोडकास्ट में पहुंची रुबीना

Credit: Instagram

इस पोडकास्ट में रुबीना ने अपनी बच्चियों के बारे में काफी कुछ बताया.

Credit: Instagram

रुबीना ने बताया कि वह अपनी बच्चियों को मुंबई में नहीं रखना चाहतीं.

Credit: Instagram

कारण बताते हुए रुबीना ने कहा, 'जब हम फैमिली प्लान कर रहे थे और जब भी हम अपने बच्चों की या फैमिली की बात करते थे, तो हम दोनों ही बहुत माइंडफुल थे कि हमें बच्चे किस माहौल में अपने पालने हैं.' 

Credit: Instagram

'हम दोनों की सोच एक ही थी कि हमें उन्हें साफ एनवायरनमेंट देना है, वो मिट्टी में खेलें वो एक हंबल बैकग्राउंड में पलकर बड़े हों, जितना हो सके गांव से जुड़े रहें.'

Credit: Instagram

'और उन्हें जो खाना जो है वो खुद की खेती से उगाया हुआ खाएं क्योंकि मैं पहाड़न हूं.

Credit: Instagram

'हम दोनों ने डिसाइड किया जैसे ही बच्चे तीन या चार महीने के हो जाएंगे जब उनके बेसिक वैक्सीनेशन हो जाएंगे, हम उन्हें फॉर्म हाउस ले जाएंगे और वहीं रहेंगे ताकि वे परिवार के साथ खुली हवा में सांस ले सकें.'

Credit: Instagram