रुबीना दिलैक के जुड़वां बच्चे क्यों नहीं दिखते एक जैसे? खुद बताया कारण

26 Mar 2024

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक को 'छोटी बहू' और 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' सीरियल के लिए जाना जाता है. 

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक की 2 जुड़वां बेटियां हैं. उनके पति अभिनव और वो अपने बेटियों को काफी देसी तरीके से पाल रहे हैं.

Credit: Instagram

रुबीना हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में पहुंचीं. वहां उन्होंने अपनी जुड़वां बेटियों के बारे में बताया. रुबीना ने बताया, 'हमारे फैटरनल ट्विंस (Fraternal twins) हैं यानी दोनों अलग-अलग बैग्स (प्लैसेंटा) में थे.'

Credit: Instagram

'इससे दोनों के चेहरे, पर्सनालिटी, स्किन क्वालिटी, हेयर क्वालिटी, स्किन टेक्सचर यानी सब कुछ काफी अलग है.'

Credit: Instagram

'एक में अभिनव के जीन्स हैं और एक में मेरे जीन्स हैं. एक के बाल सीधे हैं तो दूसरे के बाल कर्ली है.'

Credit: Instagram

'एक की स्किन गेहुंआ है तो एक काफी फेयर है. ईधा में हिमाचल के जेनेटिक्स (रुबीना) हैं और जीवा पंजाबी (अभिनव) जेनेटिक्स वाली है.'

Credit: Instagram

'एक की पर्सनैलिटी है कि वो कम बोलती है और उसे अपने खिलौनों से प्यार है. वहीं दूसरी को लोगों से बात करना काफी पसंद है.'

Credit: Instagram

नेशनल ह्यूमन मानव जीनोम रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक, एक ही प्रेग्नेंसी के दौरान 2 अलग-अलग एग्स के 2 अलग-अलग स्पर्म से फर्टिलाइजेशन से पैदा होते हैं. इस स्थिति में दोनों बच्चों के पास अपना अलग प्लेसेंटा होता है.

क्या होते हैं फैटरनल ट्विंस?

Credit: Instagram

ऐसे पैदा हुए जुड़वां बच्चों का लिंग या रूप-रंग एक जैसा नहीं हो सकता जो रुबीना दिलैक के मामले में भी है.

Credit: Instagram

 अलग-अलग प्लेसेंटा के माध्यम से ऑक्सीजन और पोषक तत्व प्राप्त करते हैं. वे अलग-अलग एमनियोटिक और कोरियोनिक थैलियों में बढ़ते और विकसित होते हैं.

Credit: Instagram

फैटरनल ट्विंस को डिजाइगोटिक ट्विंस (Dizygotic twins) भी कहा जाता है. अन्य भाई-बहनों की तरह इनमें भी लगभग आधे जीन समान होते हैं.

Credit: Instagram

फैटरनल ट्विंस एक ही लिंग के हो सकते हैं, उनमें कई समान विशेषताएं हो सकती हैं लेकिन वे एक-दूसरे से बहुत अलग भी हो सकते हैं.

Credit: Instagram