'मैं बिना थके 10 KM रनिंग कैसे करूं?', मिलिंद सोमन से पूछा तो दिए टिप्स

Credit: Instagram

रनिंग करना हर किसी को पसंद होता है. बस कुछ लोग बढ़े हुए वजन के कारण तो कुछ स्टेमिना कम होने के कारण रनिंग नहीं करते.

रनिंग है बेस्ट एक्सरसाइज

Credit: Instagram

इंडिया में आयरन मैन नाम से फेमस मिलिंद सोमन 57 साल के हैं लेकिन उनकी फिटनेस कमाल है.

उम्र को दी मात

Credit: Instagram

मिलिंद जिम नहीं जाते लेकिन उनकी फिटनेस का हर कोई कायल है. वह यंगस्टर्स के फिटनेस आइकन हैं. हर कोई उनकी तरह फिट होना चाहता है.

जिम नहीं जाते

Credit: Instagram

इंडिया के बेस्ट रनर्स में से एक मिलिंद ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर लंबी दूरी कम समय में तय करने के लिए रनिंग टिप्स दिए थे.

रनिंग टिप्स

Credit: Instagram

मिलिंद ने बताया था, 'दौड़ने के लिए मैं या तो पैरों की कटी हुई पांच अंगुलियों वाली वाइब्रम पहनता हूं या फिर लूना सैंडल. मुझे बंद जूते कंफर्टेबल नहीं लगते.'

रनिंग गियर

Credit: Instagram

मिलिंद ने बताया था, 'मेरे लिए नरम या कठोर सतह मायने नहीं रखती, बस तकनीक मायने रखती है. मेरे हिसाब से धीरे-धीरे दौड़ना चाहिए.'

दौड़ने की सतह

Credit: Instagram

मिलिंद का मानना है कि सही तरीके से रोजाना दौड़ने से पैर मजबूत होते हैं और यह घुटनों के लिए अच्छी होती है.

रोजाना करें प्रैक्टिस

Credit: Instagram

मिलिंद का मानना है कि रनिंग करना काफी अच्छी एक्सरसाइज है. अगर आप लंबे ब्रेक के बाद वापिस से रनिंग शुरू कर रहे हैं तो धीरे-धीरे शुरू करें. पहले कम दूरी तय करें और फिर अपनी दूरी बढ़ाते जाएं.

अधिक वजन वाले ऐसे दौड़ें

Credit: Instagram

मिलिंद कहते हैं कि अगर कोई रोजाना 5-6 किमी दौड़ रहा है तो उसे किसी भी तरह की स्पेशल डाइट की जरूरत नहीं है लेकिन अगर कोई रोजाना 50-60 किमी दौड़ रहा है तो उसे अधिक प्रोटीन खाने की जरूरत होगी.

डाइट

Credit: Instagram