सब्यासाची के डिजाइंस की कायल पूरी दुनिया है.
सब्यासाची के लहगें के कलर्स और डिजाइंस बेहतरीन होते हैं.
सब्यासाची ने 2021 का ब्राइडल कलेक्शन जारी किया है.
सब्यासाची के कलेक्शन में खूबसूरत लहंगे, साड़ी और सूट हैं.
कई सेलिब्रिटी अपनी शादी में सब्यासाची के लहंगे पहन चुके हैं.
सब्यासाची ने अपने नए कलेक्शन के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
सब्यासाची रियल लाइफ को ध्यान में रखकर कपड़े डिजाइन तैयार करते हैं.
सब्यासाची के ब्राइडल कलेक्शन का हर किसी को इंतजार रहता है.
हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि वो सब्यासाची का लहंगा पहने.
सब्यासाची अपने कलेक्शन के लिए मॉडल्स के चुनाव में भी एक्सपेरिमेंट करते हैं.