फिटनेस गोल्स जैसे फैट लॉस, मसल्स गेन और स्वस्थ शरीर बनाने के लिए अक्सर लोग खान-पान पर काफी ध्यान देते हैं.
अच्छे खान-पान के लिए लोग इंटरनेट पर भी काफी सर्च करते हैं कि इसके लिए उन्हें क्या खाना चाहिए.
Credi: Instagram
अगर आप अपनी हेल्थ को सही रखना चाहते हैं तो अक्सर पानी पीने और पानी वाले फूड्स खाने की सलाह दी जाती है.
Credi: Instagram
कुछ समय पहले सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी 'स्वस्थ जीवन' के लिए अपनी डाइट में खीरा एड करने की सलाह दी है क्योंकि उसमें पानी काफी अधिक होता है.
Credi: Instagram
सद्गुरु ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, 'खीरा हाइड्रेशन बढ़ाता है. सिर्फ पानी पीने की बजाय हम जो खाते हैं, अगर उससे भी पानी मिलता है तो वह काफी अच्छा होता है.
Credi: Instagram
खीरा हड्डियों के घनत्व को मजबूत करता है और उसमें विटामिन के बहुत अधिक मात्रा में होता है, आंत को सही रखता है, ब्लड शुगर मेंटेन रखता है, हार्ट हेल्थ सही रखता है और वेट को कंट्रोल करता है क्योंकि इसमें काफी मात्रा में पानी होता है. इसमें प्रोटीन भी होता है जो कुछ हद तक कैंसर-निवारक हो सकता है.
Credi: Instagram
जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु की डाइटीशियन एक्सपर्ट सुषमा पीएस का कहना है, 'सब्जियों और फलों में काफी मात्रा में पानी होता है जो एक नेचुरल हाइड्रेटर के रूप में काम करते हैं और शरीर में लिक्विड और इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करते हैं.'
Credi: Instagram
डाइटीशियन सुषमा ने आगे कहा, 'फल-सब्जियों की रसदार और ताजा प्रकृति न केवल प्यास बुझाती है बल्कि पूरे दिन शरीर में पानी का बैलेंस भी बनाए रखती है. उनमें कई पोषक तत्व भी होते हैं.'
Credi: Instagram
नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद की सीनियर डाइटीशियन एक्सपर्ट श्रुति भारद्वाज ने भी इस बारे में सहमति दी और कहा कि पानी वाली सब्जी-फल के सेवन से डिहाइड्रेशन से बचा जा सकता है.
Credi: Instagram
जिन फल-सब्जियों में पानी अधिक होता है, उनमें कैलोरी-फैट कम होता है और फाइबर काफी अधिक होता है जो वजन कम करने और कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
Credi: Instagram
विशेषज्ञ कहते हैं कि अपनी डाइट में कोई भी नई चीज जोड़ने से पहले हमेशा किसी डाइट एक्सपर्ट से सलाह लें.
Credi: Instagram