तगड़े बाइसेप्स..फिट बॉडी, 54 साल की उम्र में ऐसे फिट रहते हैं सैफ अली खान

17 Jan 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से एक सैफ अली खान की फिटनेस की चर्चा इस समय जोरों पर हो रही है. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

वजह उनके घर पर चोर संग हुई उनकी हाथापाई में वह बुरी तरह घायल हुए, लेकिन फिर भी हॉस्पिटल पहुंचे. 6 गहरे घाव होने के बाद भी उन्होंने स्ट्रेचर की मांग नहीं की. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

दरअसल, हाल ही में एक घुसपैठिए ने सैफ के घर पर घुसकर उनके ऊपर चाकू से हमला किया था. वह हॉस्पिटल में हैं और डॉक्टर की मानें तो बढ़िया ढंग से रिकवर कर रहे हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

सैफ की रिकवरी का राज उनकी कमाल की फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल है. 54 साल की उम्र में भी एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

वह यंग, एक्टिव रहने और अपनी फिटनेस के लिए एक रूटीन फॉलो करते हैं. चलिए जानते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

सैफ यूं तो जिम फ्रीक नहीं हैं और हद से ज्यादा समय वहां बिताना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन वह जब जाते हैं तो वह कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फंक्शनल ट्रेनिंग करते हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

वह साइकलिंग, स्विमिंग, रनिंग और वेट लिफटिंग करने के साथ-साथ योगा और मेडिटेशन भी करना पसंद करते हैं. उनका मानना है कि फिजिकल हेल्थ के साथ ही मेंटल हेल्थ भी अच्छी रहनी चाहिए. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

सैफ को किसी भी एक्सरसाइज से ज्यादा घूमना पसंद है. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि वॉक करना एक बढ़िया फुल बॉडी एक्सरसाइज है और उनकी फिटनेस रूटीन का जरूरी हिस्सा भी है. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान कार्ब्स और चीनी से परहेज करते हैं. इतना ही नहीं वह जंक और प्रॉसेस्ड फूड्स भी खाना पसंद नहीं करते हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्टर प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर डाइट लेते हैं और उन्हें घर पर बना खाना पसंद है. वह नाश्ते में और दोपहर के खाने में फल, सब्जियां, सलाद, ड्राई फ्रूट्स और सीड्स खाना पसंद करते हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

सैफ अली खान ज्यादातर समय दाल, रोटी, सब्जी, दही और पापड़ खाते हैं क्योंकि वह घर के बने खाने को बेस्ट मानते हैं. नाश्ते में वह टोन्ड दूध के साथ ओट्स और फल खाते हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

कुछ खास दिनों पर वह दोपहर के खाने में सलाद और नूडल्स खाते हैं.  

Credit: Instagram