By: Mradul Singh Rajpoot
बॉलीवुड में कई ऐसी न्यू एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बड़े स्टार के साथ की.
Credit: Instagram
ऐसी ही एक्ट्रेस का नाम है सई मांजरेकर. सई ने हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत दबंग 3 (2019) में सलमान खान के साथ की थी.
Credit: Instagram
सई मांजरेकर 25 साल की हैं और वह काफी फिट हैं. सई को अक्सर जिम जाते हुए या इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है.
Credit: Instagram
सई ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कैसे इतनी फिट रहती हैं.
Credit: Instagram
सई मांजरेकर ने बताया था कि वह नाश्ते में केला और सेब खाती हैं. लंच में भाकरी, सब्जी, दाल और सलाद खाती हैं.
Credit: Instagram
डिनर में सई दाल-चावल और सलाद खाती हैं.
Credit: Instagram
सई कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं.
Credit: Instagram
सई को मां के हाथ की फिश करी, प्रॉन्ज पुलाव खाना काफी पसंद है. साथ ही भिंडी और बीन्स खाना पसंद है.
Credit: Instagram
कॉफी, चाय और जूस उन्हें काफी पसंद है.
Credit: Instagram
चीट मील में वह इंडियन मिठाई खाना पसंद करती हैं.
Credit: Instagram
नूडल्स खाना उन्हें काफी पसंद है. पिज्जा-बर्गर खाना भी उन्हें पसंद है.
Credit: Instagram