11 July 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

सलमान खान की 27 साल छोटी हीरोइन नूडल्स खाकर भी रहती हैं फिट, लेती हैं ये डाइट

बॉलीवुड में कई ऐसी न्यू एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बड़े स्टार के साथ की.

करियर की शुरुआत

Credit: Instagram

ऐसी ही एक्ट्रेस का नाम है सई मांजरेकर. सई ने हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत दबंग 3 (2019) में सलमान खान के साथ की थी.

महेश मांजरेकर की बेटी

Credit: Instagram

सई मांजरेकर 25 साल की हैं और वह काफी फिट हैं. सई को अक्सर जिम जाते हुए या इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है.

Credit: Instagram

सई ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कैसे इतनी फिट रहती हैं.

Credit: Instagram

सई मांजरेकर ने बताया था कि वह नाश्ते में केला और सेब खाती हैं. लंच में भाकरी, सब्जी, दाल और सलाद खाती हैं.

Credit: Instagram

डिनर में सई दाल-चावल और सलाद खाती हैं.

Credit: Instagram

सई कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं.

Credit: Instagram

सई को मां के हाथ की फिश करी, प्रॉन्ज पुलाव खाना काफी पसंद है. साथ ही भिंडी और बीन्स खाना पसंद है.

Credit: Instagram

कॉफी, चाय और जूस उन्हें काफी पसंद है.

Credit: Instagram

चीट मील में वह इंडियन मिठाई खाना पसंद करती हैं. 

Credit: Instagram

नूडल्स खाना उन्हें काफी पसंद है. पिज्जा-बर्गर खाना भी उन्हें पसंद है. 

Credit: Instagram