सलमान की हीरोइन भाग्यश्री 54 की उम्र में भी
हैं
यंग एंड ब्यूटीफुल, रोज सुबह 10 मिनट करती हैं एक काम
एक्ट्रेस भाग्यश्री 54 साल की उम्र में भी बेहद जवान और सुंदर
दिखती हैं
.
PC: Instagram
उनकी सुंदरता और फिटनेस का राज खानपान पर ध्यान देना और स्किन का ख्याल रखना है.
PC: Instagram
भाग्यश्री अक्सर फैन्स के बीच अपने फिटनेस और स्किनकेयर रूटीन के वीडियो भी शेयर करती हैं.
PC: Instagram
उनके फोटोज और वीडियो का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार रहता है.
PC: Instagram
उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने
मॉर्निंग स्किनकेयर का एक वीडियो शेयर किया.
PC: Instagram
इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी यंग एंड ग्लोइंग स्किन का राज़ बर्फ की मसाज है.
PC: Instagram
भाग्यश्री ने बताया कि स्किन पर मॉर्निंग ग्लो लाने के लिए आइसिंग मसाज बहुत फायदेमंद है.
PC: Instagram
उन्होंने इसे हर रोज सुबह 10 मिनट तक फॉलो करने की भी सलाह दी.
PC: Instagram
भाग्यश्री ने कहा कि चेहरे पर बर्फ से मसाज करने के बाद कोई भी मॉश्चराइजर लगा सकते हैं.
PC: Instagram
उन्होंने यह भी बताया कि इससे चेहरे की पफीनेस, सूजन, झुर्रियां, एक्ने कम होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे त्वचा में चमक आती है.
PC: Instagram
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर