By: Mradul Singh Rajpoot

32 साल का बेटा, 23 साल की बेटी...53 की उम्र में भाग्यश्री ने ऐसे मेंटेन किया फिगर

2 बच्चों की हैं मां

सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री 53 की हैं और बेहद फिट हैं. भाग्यश्री के 2 बच्चे हैं. उनके बेटा अभिमन्यु 32 साल का है और बेटी अवंतिका 23 साल की है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री को देखकर नहीं लगता कि वह 53 साल की हो गई हैं. वह काफी फिट हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री 53 साल की होने के बाद भी अपनी बॉडी को मेंटेन रखती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

तो आइए जानते हैं भाग्यश्री कैसे फिट रहती हैं.

(Pic Credit: Instagram)
(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री हफ्ते में 5-6 दिन जिम में वेट ट्रेनिंग करती हैं. इससे मसल्स टोन करने में मदद मिलती है.

भाग्यश्री अलग-अलग बॉडी पार्ट को ट्रेन करती हैं. जैसे लेग्स, बैक, चेस्ट, ऑर्म्स, एब्स आदि.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री हफ्ते में कम से कम 3-4 दिन योग जरूर करती हैं. इससे फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री स्ट्रेचिंग, वॉर्मअप करना कभी नहीं भूलतीं जिससे ज्वाइंट हेल्थ में मदद मिलती है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री होम वर्कआउट भी करती हैं. लॉकडाउन में भी वह होम एक्सरसाइज ही करती थीं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री स्विमिंग भी करती हैं जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है और मसल्स एंड्यूरेंस बढ़ता है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री दिन में 1-2 बार चाय या कॉफी पीती हैं. कम चीनी की चाय-कॉफी पीती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री डाइट में हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स और नट्स को जरूर शामिल करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री घर का बना खाना पसंद करती हैं जिसमें दाल, चावल, सब्जी, सूप, ग्रिल्ड चिकन- फिश, उबले अंडे शामिल करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री दिनभर पानी पीती रहती हैं जो शरीर को डिटॉक्स करता है और हाईड्रेटेड रखता है.

(Pic Credit: Instagram)