'जब मैं जेल में था...', रोज सिर्फ 2 घंटे सोते हैं सलमान खान, जानें कम नींद लेने के क्या हैं नुकसान

12 Feb 2024

Credit: Instagram

सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट किया. उन्होंने इस पॉडकास्ट में अपनी नींद साइकिल के बारे में भी बताया.

Credit: Instagram

59 साल के सलमान खान ने बताया कि वह आम दिनों में सिर्फ 2 घंटे ही सोते हैं. लेकिन जब वह सलाखों के पीछे थे, तब उन्हें अच्छी नींद आती थी.

Credit: Instagram

सलमान खान ने कहा, 'मैं आम तौर पर दो घंटे ही सोता हूं और महीने में एक बार ही 7-8 घंटे सो पाता हूं. कभी-कभी, मैं सेट पर छोटे ब्रेक के दौरान सो जाता हूं.'

Credit: Instagram

'मैं तभी सोता हूं, जब मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं होता. इसलिए, जब मैं जेल में था तो मुझे अच्छी नींद आई.'

Credit: Instagram

इतनी कम नींद लेने के शरीर पर क्या, क्या असर हो सकता है, आइए इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है यह जान लीजिए.

Credit: Instagram

हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल्स के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि सभी को कम से कम 7-8 घंटे सोना ही चाहिए.

Credit: Instagram

'नींद की कमी से मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल का दौरा, स्ट्रोक, डिप्रेशन, एंग्जाइटी और कुछ प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.'

Credit: Instagram

'लंबे समय तक कम सोने  से कई अल्पकालिक प्रभाव भी शरीर पर पढ़ सकते हैं. जैसे काम में मन न लगना, फोकस न कर पाना, याददाश्त संबंधी समस्याएं, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन आदि.'

Credit: Instagram

'नींद की कमी से गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की ड्राइविंग क्षमता भी कम हो जाती है और वाहन दुर्घटना होने का जोखिम बढ़ जाता है.'

Credit: Instagram

'बेहतर होगा रात में ही कम से कम 7-8 घंटे की नींद ले ली जाए. जो लोग रात में नींद न ले पाएं वे दिन में बची हुई नींद लें.' 

Credit: Instagram