सलोनी गौर के फनी वीडियोज

21 March, 2022

इंटरनेट सेंसेशन सलोनी गौर अपने फनी वीडियोज से लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं.

सलोनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

वो अक्सर सेलिब्रिटी की नकल उतारती नजर आती हैं.

खासतौर से कंगना रनौत की मिमिक्री वो बखूबी कर लेती हैं.

सलोनी के नजमा आपी और नानू जैसे किरदार काफी लोकप्रिय है.

उनके कंटेट रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े होते हैं और इसलिए लोगों को काफी पसंद आते हैं.

अपने ह्यूमर से सलोनी लोगों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देती हैं.

सलोनी अपने वीडियोज में ज्यादा एफर्ट नहीं डालती हैं लेकिन अपने कंटेंट पर वो काफी ध्यान देती हैं.

22 साल की उम्र में ही लोगों के बीच सलोनी अपनी अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...